रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेटे ने लगाया हत्‍या का आरोप

ग्रेटर नोएडा, 6 जनवरी . ग्रेटर नोएडा में जेवर कोतवाली क्षेत्र के खाजपुर गांव में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, उनके बेटे ने परिवार के ही कुछ लोगों पर पीटकर प‍िता की हत्या करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र सिंह (66), निवासी थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर, लगभग सात वर्ष पूर्ण पीडब्ल्यूडी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे. लगभग दो वर्ष पूर्व तहसील गभाना जनपद अलीगढ़ में जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर नरेंद्र सिंह का अपने परिजनों से मनमुटाव हुआ था. इसे लेकर चार जनवरी की शाम को नरेंद्र सिंह की परिजनों से कहासुनी हो गई. इसी दौरान नरेंद्र सिंह की तबीयत खराब हो गई और वह अचेत हो गये. उन्‍हें जेवर के न‍िजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. मृतक के परिजनों की श‍िकायत पर पुल‍िस मामले में कार्रवाई कर रही है. मृतक के बेटे ने परिवार के अन्य लोगों पर उसके प‍िता के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे के मुताबिक जमीन के विवाद को लेकर उनके पिता से परिवार के अन्य लोगों ने मारपीट की, इसके कारण उनकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई.

/