बीजिंग, 23 अप्रैल . 21वें चीनी राष्ट्रीय पठन सर्वेक्षण के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए. सर्वेक्षण से पता चलता है कि 2023 में चीन के वयस्क नागरिकों के बीच पुस्तकों, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और डिजिटल प्रकाशनों सहित विभिन्न मीडिया की व्यापक पढ़ने की दर 81.9% है, जो 2022 की 81.8% से 0.1 प्रतिशत से अधिक है.
सर्वेक्षण से पता चलता है कि 2023 में चीन में वयस्कों के पुस्तक पढ़ने की दर 59.8% है, जो 2022 के समान है, जिसमें प्रति व्यक्ति 4.75 किताबें और 3.40 ई-पुस्तकें पढ़ता है.
सर्वेक्षण से पता चलता है कि 2023 में चीन के नाबालिगों की किताब पढ़ने की दर 86.2% है, जो 2022 से 2 प्रतिशत से अधिक है. प्रति नाबालिग 11.39 किताबें पढ़ता है और प्रतिदिन 35.69 मिनट के लिए किताबें पढ़ता है. इसके अलावा, 30% से अधिक नागरिकों को ई-पुस्तक सुनने की आदत है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/