दिल्ली के मालवीय नगर में सफाई कर्मचारियों को सम्मान, विधायक सोमनाथ भारती ने बांटे कंबल

नई दिल्ली, 13 दिसंबर . दिल्ली नगर निगम वार्ड-149 मालवीय नगर में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और स्थानीय निगम पार्षद लीना कुमार शामिल हुईं.

सोमनाथ भारती ने सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा. उन्होंने उनके संघर्षों की तारीफ करते हुए सफाई कर्मचारी को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताया. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत के बिना कोई भी स्थान स्वच्छ और स्वस्थ नहीं रह सकता.

विधायक ने सफाई कर्मचारियों को अपने परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा कि इनको कंबल और फूल देकर हम प्यार का इजहार कर रहे हैं. उनकी बदौलत ही हम साफ-सफाई रख पाते हैं. इस दौरान सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली और यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

समारोह के दौरान विधायक सोमनाथ भारती ने सफाई कर्मचारियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए. निगम पार्षद लीना कुमार ने भी सफाई कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और उनके समाज के प्रति योगदान को मान्यता देना था.

सोमनाथ भारती ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज के नायक हैं, और उनका कार्य हमारी सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. उनके संघर्ष और मेहनत को सही मायने में सम्मानित किया जाना चाहिए.

सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना की और इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. समारोह में यह महसूस किया गया कि इस प्रकार के सम्मान समारोह सफाई कर्मचारियों को प्रेरित करते हैं और उन्हें अपने कार्य में उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

पीएसके/एकेजे