नई दिल्ली, 1 जनवरी . आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 11 साल से आम आदमी पार्टी की सत्ता है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों का रुझान सरकार के प्रति कैसा है, यह जानने के लिए बुधवार को की टीम करोल बाग पहुंची, जहां लोगों ने अपनी समस्याओं को बताने के साथ ‘आप’ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
दिल्ली की सत्ता में पिछले कई सालों से काबिज आम आदमी पार्टी ने कई बड़े-बड़े वादे और दावे किए हैं. दिल्ली के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विशेष रवि विधायक हैं जो पिछले दो बार से यहां से जीत चुके हैं, वहीं देव नगर वार्ड 84 पार्षद महेश खींची हैं, जो दिल्ली के महापौर हैं.
स्थानीय लोगों ने खराब सड़कें और गंदे पानी की समस्या के बारे में बताया. एक निवासी ने कहा, “विधायक नदारद रहते हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया है. उन्होंने जो थोड़ा बहुत काम किया है, उसी का ढिंढोरा पीटते रहते हैं. हमारा बिजली का बिल आता है, सड़कें टूटी हुई है. वहीं, करोल बाग इलाके की कई गलियां ऐसी है, जिनके रास्ते पिछले कई सालों से खराब हैं.”
एक अन्य ने बताया, “सीवेज का पानी बहता रहता है, बहुत ही मुश्किल से लोग यहां पर जी रहे हैं, लोग बीमार भी पड़ते हैं. फ्री के चक्कर में अरविंद केजरीवाल लोगों को बर्बाद कर रहे हैं, फ्री का कुछ भी नहीं होना चाहिए.”
करोल बाग की रहने वाली एक स्थानीय महिला ने बताया कि “इलाके में बिल्कुल भी साफ-सफाई नहीं होती है. पास में ही निगम पार्षद महेश खींची का दफ्तर है, जो दिल्ली के महापौर भी हैं. वो हर रोज यहां से गुजरते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करते. जगह-जगह सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. नालियों की साफ-सफाई नहीं होती, कीचड़ बना रहता है. केजरीवाल की पार्टी के पार्षद ने कहा था कि निगम में आने के बाद हालात बदलेंगे, लेकिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ. हम लोग बहुत मुश्किल में जी रहे हैं, अरविंद केजरीवाल खुद आकर देंखे.”
–
एससीएच/जीकेटी