हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, लापता 5 लोगों की तलाश जारी

कुल्लू, 4 सितंबर . Himachal Pradesh के कुल्लू शहर में Thursday को हुए भीषण भूस्खलन के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन घायलों को मलबे से निकाला गया है, जबकि 5 लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Police ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में तीन मकान दब गए. यह घटना इन्नर अखाड़ा बाजार इलाके के पास हुई.

Police अधीक्षक कथिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि घटनास्थल से एक शव बरामद किया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अतिरिक्त उपायुक्त अश्विनी कुमार और उप-मंडल मजिस्ट्रेट निशांत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, Police और जिला प्रशासन के कर्मियों सहित बचाव दल मलबे और भूस्खलन में फंसे 5 लोगों का पता लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं.

इससे पहले, मंडी जिले के सुंदरनगर शहर में भूस्खलन के कारण दो घर तबाह हो गए. इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 6 लोग मारे गए.

मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह (35 वर्षीय), उनकी बेटी कीरत (3 साल), उनकी पत्नी भारती (30 वर्षीय), शांति देवी (70 वर्षीय) और सुरेंदर कौर (56 वर्षीय) के रूप में हुई.

Wednesday को एक अन्य घटना में, राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर रामपुर से शिमला जा रही एक निजी बस पर पत्थर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 15 घायल हो गए.

मृतकों में Maharashtra के जलगांव गांव की लक्ष्मी विरानी और एक नेपाली मूल की महिला शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.

Himachal Pradesh के Chief Minister कार्यालय ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हवाले से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज सुबह इनर अखाड़ा बाजार, कुल्लू में भारी भूस्खलन का समाचार सुनकर मन बहुत व्यथित है. इस हादसे में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हुई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और राहत दल की टीमें युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.”

पोस्ट में आगे लिखा गया, ”विधायक सुंदर सिंह ठाकुर एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. सभी के समन्वित प्रयासों से अब तक तीन लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. इस भूस्खलन से दो मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. मेरी गहरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को सहन-शक्ति प्रदान करे.”

डीसीएच/एबीएम