गणतंत्र दिवस: आमिर खान ने सरदार वल्लभभाई पटेल को किया नमन

केवड़िया, 26 जनवरी . अभिनेता आमिर खान गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुजरात पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया. अभिनेता गुजरात के केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास नजर आए.

सफेद कुर्ता-पायजामा पहने गुजरात पहुंचे अभिनेता देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए, जहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने सरदार पटेल के साथ तिरंगे को सलामी दी फिर राष्ट्रगान गाते दिखे.

आमिर खान के साथ ही फिल्म जगत के अन्य सितारे गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए. रामचरण, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, धर्मेंद्र, सुनील शेट्टी, हेमा मालिनी समेत अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “विश्व के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद! हैप्पी रिपब्लिक डे.” वीडियो में अभिनेता व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए. अभिनेता ने वीडियो में मनोज कुमार की फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ (1970) के गाने ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं’ को भी जोड़ा. गाने को गायक महेंद्र कुमार ने अपनी आवाज दी थी.

दिग्गज अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. हमारे देश के इतिहास में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, जब हमने खुद को औपनिवेशिक शासन के कानूनों से मुक्त किया और अपना संविधान स्थापित किया जिसका हम पालन करते हैं. इस दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं. इन स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संप्रभु गणराज्य के लिए इस बदलाव को संभव बनाया. आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं.”

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रील साझा करते हुए प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी.

अभिनेता सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर हाथ में तिरंगा लिए अपनी एक तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारा संविधान: वह बंधन जो हमें एकजुट करता है, वह शक्ति जो हमें अजेय बनाती है. संविधान – हमारी पहचान, हमारा अभिमान.”

एमटी/केआर