बेबुनियाद आरोपों से लोकतंत्र पर सवाल उठाना निराशा का संकेत : शाइना एनसी

Mumbai , 17 अगस्त . शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी ने Sunday को समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं के आरोपों पर जुबानी हमला किया.

शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा Supreme court में पार्टी सिंबल मामले की सुनवाई में देरी पर उठाए गए सवालों पर कहा कि हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हमें जनता, मतदाताओं और चुनाव आयोग से समर्थन मिला है. चुनाव आयोग ने बहुमत और विधानसभा में समर्थन के आधार पर ही हमें पार्टी का नाम और सिंबल दिया है. ऐसे में Supreme court या चुनाव आयोग पर सवाल उठाना निराशा का संकेत है.

बिहार से शुरू कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर टिप्पणी करते हुए शाइना एनसी ने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक वैधानिक प्रक्रिया है. अगर किसी पार्टी को आपत्ति है तो वे सबूत के साथ शिकायत दर्ज करें. आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर सवाल का जवाब मिलेगा. बेबुनियाद आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा.

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोपों पर शाइना एनसी ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग, ईवीएम और दूसरे मुद्दों पर बेबुनियाद बयान देते रहते हैं. एक जिम्मेदार नेता होने के नाते उन्हें सबूतों के साथ शिकायत करनी चाहिए थी, लेकिन वे अफवाह फैलाते हैं और यही उनका Political पेशा बन गया है. लोकतंत्र की असली पहचान यही है कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है.

Prime Minister Narendra Modi के ‘खून और पानी’ एक साथ नहीं बह सकते वाले बयान पर भी उन्होंने सफाई दी. शिवसेना नेता ने कहा कि पीएम मोदी का यह बयान किसानों के लिए था. Prime Minister ने किसानों की आत्मनिर्भरता और पानी की कमी दूर करने के संदर्भ में यह बात कही थी, लेकिन विपक्षी दल इसे तोड़-मरोड़कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

जगदीप धनखड़ को लेकर संजय राउत के एक्स पोस्ट पर शाइना एनसी ने कहा कि संजय राउत बी-ग्रेड फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर की तरह बयानबाजी करते हैं. वे लगातार साजिश की कहानियां गढ़ते हैं. उपPresident रहे जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया, लेकिन राउत शायद इसका सम्मान करना भी भूल गए हैं.

GST सुधार को लेकर शाइना ने Prime Minister Narendra Modi का आभार जताया. उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन GST 2025 का लक्ष्य आम लोगों को फायदा पहुंचाना है. इसे सरल, सस्ता और जनहितकारी बनाया जा रहा है. यह देश के नागरिकों के लिए बेहतर दिवाली गिफ्ट है. इसके लिए Prime Minister मोदी का धन्यवाद.

पीएसके/केआर