चीनी अंतरिक्ष स्टेशन में वैज्ञानिक अनुसंधान और अनुप्रयोग प्रगति की रिपोर्ट जारी

बीजिंग, 30 दिसंबर . चीन के अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण पूरा होने की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर चीनी समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना कार्यालय ने सोमवार को चीनी अंतरिक्ष स्टेशन में वैज्ञानिक अनुसंधान और अनुप्रयोग प्रगति की रिपोर्ट (वर्ष 2024) जारी की.

रिपोर्ट में पिछले दो सालों में चीनी अंतरिक्ष स्टेशन में हुए वैज्ञानिक अनुसंधान और अनुप्रयोग प्रगति का व्यवस्थित सारांश किया गया. बाद में कार्यान्वयन की प्रगति के अनुसार नियमित रूप से वार्षिक रिपोर्ट जारी की जाएगी.

अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण पूरा होने के बाद पिछले दो दालों में चीन ने क्रमशः चार बार मानवयुक्त उड़ान, तीन बार माल ढुलाई की आपूर्ति और चार बार अंतरिक्ष यान की वापसी का मिशन पूरा किया. पांच अंतरिक्ष यात्री दलों के अंतरिक्ष यात्री पंद्रह बार लंबे समय तक अंतरिक्ष स्टेशन में रहे. अंतरिक्ष यात्री कुल दस बार केबिन से बाहर निकले. चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने केबिन के बाहर एकल गतिविधि की अवधि का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा.

इसके अलावा, हांगकांग व मकाओ के विशेषज्ञों समेत अंतरिक्ष यात्रियों के चौथे बैच का चयन पूरा हुआ. कम लागत वाली कार्गो परिवहन प्रणाली के अनुसंधान का काम भी शुरू हो चुका है. अब चीनी अंतरिक्ष स्टेशन का संचालन स्थिर है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/