नागपुर, 7 जनवरी . ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले धीरे-धीरे भारत के राज्यों में बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
वहीं, इस बारे में महाराष्ट्र के नागपुर के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने जानकारी दी कि दो बच्चे ओपीडी में इलाज के लिए आए थे. इन बच्चों के सैंपल की जांच के दौरान एचएमपीवी संक्रमण का संदेह पाया गया है. इस संदिग्ध संक्रमण की पुष्टि के लिए इन बच्चों के सैंपल पुणे और एम्स की लैब में भेजे गए हैं.
डॉ. इटनकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से इस मामले पर काम कर रहा है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह वायरस नया नहीं है, बल्कि पुराना ही है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी की हैं, जिसमें संक्रमण के बचाव के लिए जरूरी उपाय बताए गए हैं. अधिकारी ने आश्वासन दिया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
डॉ विपिन इटकर ने बताया कि दो बच्चों का सैंपल ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) आधार पर लिया गया था और उन बच्चों में कुछ संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं. हमने उनका सैंपल एम्स और एनआईवी पुणे भेज दिया है, ताकि इसकी पूरी जांच की जा सके. रिपोर्ट आने के बाद हम आगे का फैसला करेंगे.
उन्होंने बताया कि आज जिला कलेक्टर और मेरी पूरी टीम हमारे साथ हैं. एम्स के डायरेक्टर भी इस मामले में मदद कर रहे हैं. अभी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने वायरल बीमारियों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं, जैसे कि खांसी आने पर मास्क पहनना और हाथों को बार-बार धोना. यह गाइडलाइंस हम पहले ही अस्पताल और पीएससी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में सर्कुलेट कर चुके हैं और ये लोगों तक भी पहुंच जाएंगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि मैं जनता से यह अपील करना चाहता हूं कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह कोई नया वायरस नहीं है, बस इसमें कुछ म्यूटेशन हुआ है. हमने सैंपल भेजे हैं और रिपोर्ट आने के बाद हम आपको स्थिति के बारे में और जानकारी देंगे.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हमेशा अलर्ट पर है और कोविड के बाद हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमें सिर्फ सावधानी बरतनी है और जब रिपोर्ट आएगी, तब हम आपको अगले कदम के बारे में बताएंगे. दोनों बच्चे ओपीडी पर थे और उनकी उम्र 7 से 14 साल के बीच है. उनकी रिपोर्ट अगले दो-तीन दिनों में आएगी. इसलिए, नागपुर के लोग घबराएं नहीं, सब नियंत्रण में है.
–
एसएचके/एएस