दिल्ली : मुनक नहर में आई दरार, मरम्मत का काम शुरू

नई दिल्ली, 11 जुलाई . दिल्ली की जीवनदायिनी मुनक नहर में गुरुवार सुबह अचानक दरार आ गई, जिसके बाद जल बहाव को उपनहर की तरफ मोड़ दिया गया और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है.

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर से मुनक नहर के जरिए पानी फिर से आना शुरू हो जाएगा तब तक मरम्मत का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा.

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया, “आज सुबह-सुबह मुनक नहर की एक उपशाखा में दरार आ गई है. दिल्ली जल बोर्ड हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ निकट समन्वय में काम कर रहा है जो मुनक नहर का रखरखाव करता है. पानी को नहर की दूसरी उपशाखा की ओर मोड़ दिया गया है. मरम्मत का काम शुरू हो चुका है और आज दोपहर तक पूरा हो जाएगा. नहर की टूटी उपशाखा कल से चालू हो जायेगी.”

मुनक नहर वह नहर है, जिसके जरिए हरियाणा से पानी दिल्ली तक आता है और यहां के अलग-अलग वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचकर उसे शुद्ध कर लोगों के घरों तक भेजा जाता है. मुनक नहर का रखरखाव हरियाणा तक हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग के जिम्मे रहता है और उसके बाद दिल्ली जल बोर्ड इसकी देखरेख करता है.

सामने आई दरार के बाद दोनों ही विभाग मिलकर इसकी मरम्मत का कार्य कर रहे हैं ताकि जल्दी से स्थिति को सामान्य किया जा सके.

बरसात के मौसम में अक्सर देखने को मिलता है कि जब जल का प्रवाह काफी ज्यादा तेज होता है तो मुनक नहर के कुछ जगहों पर दरार आ जाती है. ऐसे में उसकी तुरंत मरम्मत कर पानी आने की प्रक्रिया को फिर से सामान्य रूप से चालू किया जाता है.

इस नहर के जरिए हरियाणा से आने वाला पानी वजीराबाद तक पहुंचता है और उसके बाद वहां से अलग-अलग वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाता है.

पीकेटी/