Tuesday , 21 March 2023

मस्तिष्क और गले तक पहुंची गांठ निकाली


उदयपुर (Udaipur). सिर दर्द व नाक से खून आने की शिकायत लेकर पहुंचे किशोर के मस्तिष्क व गले तक पहुंची गांठ का बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में सफल ऑपरेशन किया गया. इस तरह के चुनिंदा मामले ही सामने आने से कम ही सर्जरी संभव हुई है. यह सर्जरी काफी जटिल थी.

पिछले दिनों 16 वर्षीय किशोर को उनके परिजन बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में ईएनटी सर्जन डॉ. कनिष्क मेहता के पास लेकर पहुंचे थे. उन्हें नाक बंद रहने, तेज सिर दर्द और बार-बार नाक से खून आने की शिकायत थी. कई जगह दिखाने के बाद भी आराम नहीं मिलने पर परिजन पिछले दिनों इन्हें बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल लेकर पहुंचे. यहां सीटी स्कैन व अन्य जांचों के बाद पता चला कि किशोर के मस्तिष्क में गांठ हो गई है. यह नाक से शुरू होकर बढ़वार लेते हुए मस्तिष्क और गले तक पहुंच गई है.

किशोर का तेज सिर दर्द और नाक से खून आने की शिकायत इसी कारण हो रही थी. इसे मेडिकल साइंस में जुवेनाइल नेसोफैरेंजियल एंजियोफाइब्रोमा कहा जाता है. इसके मरीज संख्या में काफी कम होते है और यह छोटी उम्र में ही होती है. इस गांठ को निकालने के लिए किशोर का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन काफी जटिल होने से डॉ. कनिष्क मेहता के साथ डॉ. रविना, डॉ. ललिता और निश्चेतना विभाग से ललित जिंगर की टीम से यह सर्जरी कराई गई. इस तरह के ऑपरेशन के दौरान रक्तस्त्राव का खतरा था. यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई और मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने पर गुरूवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …