धर्म विशेष से जुड़ा अभियान तुष्टिकरण की राजनीति का नमूना : रोहन गुप्ता

Ahmedabad, 26 सितंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में Friday को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर और नारों को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर Police चौकी के पास स्थित मस्जिद के बाहर सैकड़ों नमाजियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाके में हलचल मच गई. Police ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की और अतिरिक्त बल तैनात किया गया.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह उनकी धार्मिक भावनाओं का प्रदर्शन है, जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने इसे उकसावे की कार्रवाई बताया. इस घटना पर Political प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गईं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण करार दिया. उन्होंने कहा, “यह तुष्टिकरण की राजनीति का नमूना है, जो देश में चिंगारी भड़काने का काम करती है. देश में ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ दोनों के चाहने वाले हैं. ऐसी राजनीति से विपक्ष को बचना होगा, जो समाज को बांटने का काम करती है.”

रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह धार्मिक मुद्दों का उपयोग अपने Political लाभ के लिए करता है, जिससे सामाजिक सौहार्द को खतरा पैदा होता है.

वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और राजद को लेकर उन्होंने कहा कि इनका ये रिश्ता क्या कहलाता है? ये लोग तुष्टिकरण और धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. कभी विचारधारा, संविधान या मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन जब वास्तविक मुद्दों की बात आती है, तब उनकी विचारधारा साथ नहीं देती.

इस बीच, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2025 में India के 38वें स्थान पर पहुंचने की खबर ने भी चर्चा बटोरी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहन गुप्ता ने कहा, “यह India की 140 करोड़ जनता की सफलता है. 2015 में India 81वें स्थान पर था, और आज 38वें स्थान पर पहुंचकर दक्षिण और मध्य एशिया में शीर्ष पर है. यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है, जो देश की प्रगति पर सवाल उठाते हैं.”

उन्होंने इसे India के नवाचार और आर्थिक प्रगति का ठोस सबूत बताया.

एकेएस/एएस