नर्मदापुरम, 16 दिसंबर . जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस की मदद से नर्मदापुरम स्थित जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला है. सैकड़ों मरीज प्रतिदिन केंद्र से सस्ती दवाइयों का लाभ ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से गरीबों को सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं, इससे आम जनता में खुशहाली का माहौल है.
जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर सुनीता कालमे ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र लोगों की सहायता के लिए खोला गया है. बाहर महंगी दवाइयां होने के कारण कई लोग खरीद नहीं पाते. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया है, यहां सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध हैं. बहुत लोग दवाइयां खरीद रहे हैं.
लाभार्थी आलोक शर्मा ने कहा कि जन औषधि केंद्र से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है. जो लोग बाहर से महंगी दवाइयां लेते थे, उन्हें सस्ती दर पर दवाइयां मिल रही हैं. यह आम जनता के लिए बहुत लाभदायक है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा प्रयास किया है, जन औषधि केंद्र से आम जनता को बहुत लाभ मिलने वाला है.
लाभार्थी आशीष सोनी ने कहा कि जन औषधि केंद्र से लोगों का काफी लाभ मिल रहा है. मार्केट में काफी महंगी दवाइयां मिलती हैं, सरकार की इस योजना से सस्ते में दवाइयां मिल रही हैं. इस योजना से लोगों को काफी राहत मिल रही है.
लाभार्थी किसान केशव साहू ने कहा कि मैं अस्पताल में अपने पिता को इलाज के लिए लेकर आया था. मुझे यहां जन औषधि केंद्र के बारे में पता चला. पिता जी के लिए शुगर की जो टेबलेट बाहर 260 रुपये में मिलती थी, जन औषधि केंद्र में वो टेबलेट मात्र 27 रुपये में मिल रही है. ब्लड प्रेशर की जो गोली 180 रुपये की मिलती थी, वो यहां 18 रुपये में मिल रही है.
साहू ने कहा कि मेरे पिता जब ज्यादा बीमार हुए तो मैं उन्हें भोपाल एम्स लेकर पहुंचा. यहां पर 5200 रुपये का दवाइयों को बिल बना था. लेकिन नर्मदापुरम में जन औषधि केंद्र से मुझे ये दवा केवल 1250 रुपये में मिली. पहले पिता जी की दवाइयों पर हर महीने लगभग 6 हजार रुपये खर्च आता था, अब 700 से 800 रुपये का खर्च आ रहा है. इस योजना से गरीबों और किसानों को लाभ मिल रहा है.
–
एफजेड/