पूर्वोत्तर के महायोद्धा ‘लाचित बरफुकन’ की शौर्यगाथा की पुस्तक का विमोचन

New Delhi, 28 नवंबर . पूर्वोत्तर अध्ययन केंद्र, फोन फाउंडेशन तथा प्रभात प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में Friday को केशव कुञ्ज स्थित विचार–विनिमय सभागार में ‘लाचित बरफुकन: महायोद्धा जिसने औरंगजेब की सेना को परास्त किया’ पुस्तक का भव्य एवं गरिमामय विमोचन सम्पन्न हुआ. यह पुस्तक असम के महायोद्धा, वीर सेनापति और राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक लाचित बरफुकन के जीवन, सैन्य कौशल और ऐतिहासिक योगदान का प्रामाणिक वर्णन प्रस्तुत करती है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में India Government के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आईसीएसएसआर के सदस्य सचिव प्रोफेसर धनंजय सिंह उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से बड़ी संख्या में प्रोफेसर, शोधार्थी, लेखक, चिंतक और बौद्धिक समुदाय के सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का स्वागत भाषण पूर्वोत्तर अध्ययन केंद्र की प्रमुख डॉ. वेलेंटीना ब्रह्मा द्वारा किया गया.

मुख्य अतिथि पबित्रा मार्गेरिटा ने संबोधन में कहा, “लाचित बरफुकन का समर्पण इस राष्ट्र की आत्मा की विजय है. मैं स्वयं अहोम समुदाय से आता हूं, इसलिए यह विषय मेरे लिए विशिष्ट गौरव का विषय है. उनकी वीरता केवल असम का इतिहास नहीं, बल्कि संपूर्ण India की शौर्यगाथा का पुनःस्थापन है. उनकी विजय किसी एक युद्ध की नहीं, बल्कि उस राष्ट्र-आत्मा की विजय थी जिसे कभी परास्त नहीं किया जा सकता.”

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर धनंजय सिंह ने कहा, “लाचित बरफुकन केवल सेनानायक नहीं, बल्कि अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति के कालजयी आदर्श हैं. उनका जीवन यह संदेश देता है कि शक्ति केवल शस्त्रों में नहीं, बल्कि मातृभूमि और संस्कृति के प्रति अटूट प्रेम में निहित होती है. असम केवल एक राज्य नहीं, बल्कि India की सभ्यता का पूर्वी द्वार है, जहां से भक्ति, संस्कृति और ज्ञान सदियों से प्रवाहित होते आए हैं.”

पुस्तक के लेखक एवं जेएनयू के सह-प्राध्यापक डॉ. रक्तिम पातर ने कहा, “India के इतिहास लेखन में अक्सर पूर्वोत्तर क्षेत्र को परिधि पर रखा गया है. यह पुस्तक इस धारणा को चुनौती देती है और यह स्थापित करती है कि यह क्षेत्र सदैव भारतीय सभ्यता का महत्त्वपूर्ण केंद्र रहा है. हिंदी माध्यम में इस कृति का प्रकाशन देश की जनता तक इस गौरवशाली इतिहास को पहुंचाने का प्रयास है.”

प्रभात प्रकाशन की ओर से प्रभात की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाया. कार्यक्रम के अंत में पूर्वोत्तर अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र घोंगक्रोकता ने सभी अतिथियों, सहभागी विद्वानों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के सफल समापन की घोषणा की.

डीकेपी/