नई दिल्ली, 20 फरवरी . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हर्ष खुराना को उम्मीद है कि रेखा गुप्ता की अगुवाई में दिल्ली विकास के पथ पर तेज गति से दौड़ेगी. उन्होंने से बातचीत में दावा किया कि अब डबल इंजन की सरकार दिल्ली की जनता के हितों का ख्याल रखेगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी वादे किए थे, उसे पूरा करने का काम अब रेखा गुप्ता शुरू करेंगी. हमने दिल्लीवालों से जो भी वादे किए हैं, उसे हर कीमत पर पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद यमुना की सफाई की जाएगी. सड़कों को बनाया जाएगा, आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा. हमने दिल्ली में यमुना को साफ करने की दिशा में पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा. हमारे विधायक यमुना की सफाई को लेकर पूरा प्लान अपने स्तर पर कर चुके हैं. हमारी यही कोशिश है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्लीवाले अपने जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन को महसूस कर सकें. अब दिल्ली में सब कुछ अच्छा ही होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे. विकास के कामों को लेकर हमारी सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.
बता दें कि शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगी. वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी. इनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी कमान संभाल चुकी हैं. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12:15 रामलीला मैदान में आयोजित होगा. उनके साथ 6 मंत्री- प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी शपथ लेंगे.
6 मंत्रियों को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना आज दोपहर 12:35 बजे नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे.
–
एसएचके/केआर