दिल्ली को उसका हक दिलाना सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 20 फरवरी . रेखा गुप्ता आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत हो जाएगी.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले से बातचीत में रेखा गुप्ता ने कहा, “यह सभी 48 विधायकों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि दिल्ली को वह मिले जिसकी वह वास्तव में हकदार है. देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली को न केवल सुशासन मिलना चाहिए, बल्कि भारत में नंबर एक शहर के रूप में भी उभरना चाहिए.”

रेखा गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें हर कीमत पर पूरा किया जाएगा

उन्होंने महिलाओं के कल्याण पर अपनी पार्टी के फोकस को भी दोहराया. रेखा ने कहा, “हमने अपनी बहनों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले रेखा गुप्ता ने आशीर्वाद लेने के लिए मरघट हनुमान बाबा मंदिर का दौरा किया.

इससे पहले, उन्होंने एक बयान में कहा कि पिछले 12 वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. उन्होंने शालीमार बाग स्थित अपने आवास के बाहर गुरुवार को पत्रकारों से कहा, “पिछले 12 वर्षों से आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पर शासन किया है. भ्रष्टाचार के मुद्दे उनके ऊपर हैं. उन्हें जनता के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा.”

अपनी नई भूमिका पर विचार करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “यह जिम्मेदारी सिर्फ एक पद नहीं है, यह एक नई प्रेरणा है, एक नई शुरुआत है. हम एक बेहतर, मजबूत दिल्ली बनाने के लिए अथक प्रयास करेंगे.”

शपथ ग्रहण समारोह के बाद वह और छह नवनियुक्त मंत्री नदी की स्वच्छता का आकलन करने के लिए यमुना घाट का दौरा करेंगे.

एफजेड/