
New Delhi, 31 अक्टूबर . सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरा देश ‘लौह पुरुष’ को याद कर रहा है. इस मौके पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता समेत कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. रेखा गुप्ता ने कहा दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा.
रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सरदार पटेल India के इतिहास में एक महान व्यक्तित्व थे, एक ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने हमेशा राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए काम किया. इसीलिए उन्हें ‘India के लौह पुरुष’ की उपाधि से सम्मानित किया गया. देशभर में हजारों समारोह और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और Friday को इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई.”
उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती है. हम उनको श्रद्धांजलि देते हैं. इस मौके पर दिल्ली Government दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें 25 स्थानों के जल से पटेल चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को स्नान कराया जाएगा. इसके साथ ही उनका जलाभिषेक भी कराया जाएगा.
रेखा गुप्ता ने कहा, “जिस तरह से दिल्ली में एक India श्रेष्ठ India के रूप में दिखाई देता है, उसको लेकर लाल किले पर कई आयोजन होने वाले हैं. इसके लिए हम लोग पूरे देश और दिल्ली को बधाई देते हैं. हम सब इस अखंड India का हिस्सा हैं और अखंड India की एकता के लिए ही काम करना चाहिए.”
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने अपने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन एवं सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. अखंड India के शिल्पकार सरदार पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्रनिष्ठा से देश को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता आज भी राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं.”
“राष्ट्रीय एकता दिवस’ हमें यह स्मरण कराता है कि जब देश के प्रत्येक नागरिक का उद्देश्य एक हो, तो कोई भी चुनौती हमें विभाजित नहीं कर सकती. आइए, हम सभी सरदार पटेल जी के आदर्शों से प्रेरित होकर सशक्त India और विकसित India के निर्माण का संकल्प लें.”
–
एसएके/वीसी
