नई दिल्ली, 4 जुलाई . मुख्यमंत्री आवास पर ‘जनसेवा सदन’ का उद्घाटन करने पर भाजपा सांसदों ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को बधाई दी और उनके नेतृत्व में दिल्ली के विकास की उम्मीद जताई है. सांसद अरुण सिंह, विधायक विजेंद्र गुप्ता और योगेंद्र चंदोलिया ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत में रेखा गुप्ता की कार्यशैली और जनता से जुड़ाव की प्रशंसा की है.
सांसद अरुण सिंह ने कहा कि रेखा गुप्ता जनता के बीच की मुख्यमंत्री हैं, जो लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में विश्वास रखती हैं. रेखा गुप्ता हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता देती है. उन्होंने आज तक जनता के हितों से कोई समझौता नहीं किया और न ही आगे कभी करेंगी.
उन्होंने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में जनता की सुनवाई नहीं होती थी, जिसके कारण दिल्ली की जनता ने उन्हें हराकर भाजपा को चुना. आम आदमी पार्टी को भी जनता से कोई लेना देना नहीं रहा, इसलिए आज लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताया.
अरुण सिंह ने कहा, “हजारों लोग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने आ रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिल्ली का चहुमुखी विकास होगा.”
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रेखा गुप्ता के नेतृत्व को एक नई शुरुआत करार दिया.
उन्होंने कहा, “रेखा जी के नेतृत्व में दिल्ली में विकास का नया दौर शुरू हुआ है. यह एक नए आगाज का प्रतीक है.”
उन्होंने जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और सक्रियता की सराहना की.
योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि रेखा गुप्ता की सरकार पारदर्शी और कुशल तरीके से काम कर रही है.
उन्होंने पूर्व सरकार पर ‘शीश महल’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि रेखा गुप्ता को केवल एक साधारण कार्यालय की जरूरत है, जहां वह जनता से मिल सकें.
उन्होंने कहा, “हजारों लोग रोजाना उनसे मिलने आते हैं. उनकी सरकार में कोई दिखावा नहीं है. चाहे एक लाख रुपए का खर्च हो या 50 लाख का, पैसा जनता के हित में ही खर्च होगा.”
–
एसएचके/एकेजे