जामिया में यूजी और पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 मार्च लास्ट डेट, 25 अप्रैल को एग्जाम

जामिया मिलिया इस्लामिया में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए होने वाली एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. जामिया में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले इस एग्जाम में अपियर होना होगा. स्टूडेंट‌्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर 30 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं.

पीएचडी का शेड्यूल अलग से जारी :

यूनिवर्सिटी द्वारा इस टेस्ट का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म उन कोर्स के लिए है जिनके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. जामिया में पीएचडी प्रोग्राम 2024-25 के लिए आयोजित एडमिशन टेस्ट का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा.

एक कैंडिडेट भरे एक ही फॉर्म :
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कराते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रति प्रोग्राम या प्रोग्राम के एक ग्रुप (जिसके लिए कंबाइंड एंट्रेंस होना हो) के लिए केवल एक ही फॉर्म भरा जाएगा. अगर एक से ज्यादा आवेदन करेंगे तो एप्लिकेशन फॉर्म पूरी तरह रिजेक्ट हो जाएगा.

इस बेस पर होता है एडमिशन :
जेएमआई के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम्स के मार्क्स मान्य होते हैं जैसे सीयूईटी, जेईई और दूसरे नेशनल लेवल के एग्जाम. ये कोर्स पर निर्भर करता है कि किस कोर्स में किस एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर सिलेक्शन होगा. वहीं कुछ प्रोग्राम्स के लिए यूनिवर्सिटी खुद के एग्जाम कंडक्ट कराती है.

नेशनल लेवल के एग्जाम के आधार पर जिन कोर्सेस में एडमिशन होगा, उनके रिजल्ट आने के दस दिन बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू होगी.