सूरत | पाेर्न वीडियो की लत किस तरह परिवार को तबाह कर सकता है, इसका उदाहरण सूरत के कतारगाम में देखने को मिला. दरअसल, पति को पोर्न वीडियो देखने की आदत थी, जो पत्नी को पसंद नहीं था. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी होते रहते थे. आखिरकार पति ने गुस्से में आकर खतरनाक कदम उठाया और पत्नी पर केराेसिन डालकर जिंदा जला दिया.
50 फीसदी झुलसी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पति किशोर जावर पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके मोबाइल से पुलिस को 40 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं. काजल किशोर को भी पोर्न वीडियो देखने से मना करती थी. 20 फरवरी को सुबह करीब 11.30 बजे काजल के सीने में दर्द हाने पर पति से अस्पताल चलने को कहा. इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि पति ने बाथरूम में पत्नी पर केरोसिल डालकर आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी पत्नी को किशोर खुद ही स्मीमेर अस्पताल ले गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया.
