‘चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर’ वैश्विक संवाद सम्मेलन कई देशों में आयोजित

बीजिंग, 26 जुलाई . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा आयोजित ‘चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर’ वैश्विक संवाद सम्मेलन जाम्बिया के लुसाका और दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस दौरान सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप मंत्री और सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने वीडियो भाषण दिया.

उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति का तीसरा पूर्ण सत्र, जिसने दुनिया का व्यापक ध्यान आकर्षित किया है, नए युग में चीन के लिए एक मील का पत्थर है. चीन के सुधार को और व्यापक रूप से गहरा करने के विषय के रूप में चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण, सुधार और खुलेपन में आगे बढ़ना जारी रखेगा, सुधार और खुलेपन में व्यापक संभावनाएं भी खोलेगा. चीन हमेशा दुनिया के साथ गहराई से एकीकृत रहेगा और एक समान नियति साझा करेगा, और मानव आधुनिकीकरण के लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अन्य देशों के साथ काम करेगा.

गौरतलब है कि जाम्बिया राष्ट्रीय समाचार एजेंसी, जाम्बिया 5एफएम रेडियो, दक्षिण अफ्रीकी स्वतंत्र मीडिया, दक्षिण अफ्रीका का ‘डिप्लोमैटिक सर्कल’, रवांडा अफ्रीका चीन रिव्यू नेटवर्क, नैरोबी रिव्यू नेटवर्क, वॉयस ऑफ द गाम्बिया, और घाना टेलीविजन आदि मुख्यधारा अफ्रीकी मीडिया ने इसकी रिपोर्ट दी.

उनके अलावा हाल ही में ‘चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर’ इटली, जर्मनी और फ्रांस के बीच एक विशेष गोलमेज वार्ता भी सफलतापूर्वक आयोजित की गई. उक्त तीन देशों के राजनीतिक, व्यापारिक, शैक्षणिक और मीडिया क्षेत्रों के मेहमानों ने दुनिया के लिए 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्ण सत्र के दूरगामी महत्व, चीनी और यूरोपीय सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख और चीन-यूरोप सहयोग के लिए चीन के व्यापक सुधारों द्वारा लाए गए नए अवसर जैसे विषयों पर चर्चा की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/