आनंदू अजी का जिक्र कर पवन खेड़ा बोले, आरआरएस के स्याह पहलू को उजागर करना जरूरी

New Delhi,13 अक्‍टूबर . कांग्रेस ने Monday को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों की गहन जांच की मांग की. मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने केरल के आरएसएस स्वयंसेवक आनंदू अजी की आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा कि बेहद गोपनीयता से काम करने वाले इस संगठन के स्याह पहलू को उजागर करना जरूरी है.

पवन खेड़ा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस का पर्दाफाश होना जरूरी है और उसके तथाकथित मूल्यों और राष्ट्रवाद के पर्दे के पीछे जो कुछ हो रहा है उसे पूरे देश के सामने उजागर किया जाना चाहिए.

खेड़ा ने केंद्र की भाजपा Government में आरएसएस द्वारा हर चीज पर पूर्ण नियंत्रण का जिक्र करते हुए कहा कि यह आरएसएस की, आरएसएस द्वारा और आरएसएस के लिए Government है.”

कांग्रेस नेता ने social media प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डालने के बाद आनंदू अजी द्वारा की गई आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह उस बात की पुख्ता और निर्णायक पुष्टि है जो पहले से ही सार्वजनिक रूप से ज्ञात थी, लेकिन जिस पर खुलकर चर्चा नहीं हुई थी.

खेड़ा ने ऐसे गंभीर खुलासों पर Prime Minister Narendra Modi और आरएसएस नेतृत्व की चुप्पी पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने बताया कि Prime Minister ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि उनकी Government आरएसएस की ऋणी है. उन्होंने कहा, “अब Prime Minister मोदी के बोलने का समय आ गया है.”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि केरल Police ने First Information Report में आरएसएस का जिक्र नहीं किया, जबकि आनंदू ने स्पष्ट रूप से संगठन का नाम लिया था.

उन्‍होंने पूछा कि आरएसएस को किस बात का डर है कि First Information Report में उसका नाम नहीं है?

उन्होंने आरएसएस की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर मनाए जा रहे समारोहों पर भी सवाल उठाए, जिसमें डाक टिकट और सिक्का जारी करना भी शामिल है, क्योंकि आरएसएस की शाखाओं और उसके प्रशिक्षण शिविरों में अनजाने में शामिल होने वाले छोटे बच्चों के शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं.

एएसएच/वीसी