Mumbai , 5 सितंबर . मशहूर टीवी अभिनेत्री रीम शेख को ‘तुझसे है राब्ता’ और ‘फना: इश्क में मरजावां’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में देखा गया है. उन्होंने Friday को social media पर एक वीडियो पोस्ट किया.
पोस्ट किए गए वीडियो में रीम अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं, जो प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा है.
अभिनेत्री अलग-अलग स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं. कभी वह कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती हैं, तो कभी अपने बालों को संवारते हुए पोज देती हैं. उनकी यह अदा प्रशंसकों को खूब भा रही है.
रीम ने वीडियो में काले रंग का सूट पहना है. मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने सफेद रंग के झुमके पहने हैं, जो उनके लुक को निखार रहे हैं. अभिनेत्री ने वीडियो के बैकग्राउंड में ‘जब तक है जान’ सॉन्ग ऐड किया.
रीम ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “तेरी आंखों के सजदे में.”
वीडियो को देखकर प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के इमोजी शेयर कर रहे हैं.
रीम शेख टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और आकर्षक व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीता है. उनके इस नए वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल एक्टिंग, बल्कि social media पर भी अपनी मौजूदगी से लोगों को प्रभावित करने का हुनर रखती हैं. यह वीडियो उनके प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफा है, जो उनकी हर अदा को पसंद करते हैं.
अभिनेत्री ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. 6 साल की उम्र में ही रीम ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ टीवी सीरियल में नजर आई थीं. इसके बाद वह ‘मैं आजी और साहिब’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘खेलती है जिंदगी आंखमिचोली’, और ‘दीया और बाती हम’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आईं थीं.
वहीं, रीम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चाओं का विषय रहती हैं. उनका नाम सेहबान अजीम से लेकर शगुन पांडे तक से जुड़ा है. दो महीने पहले 22 साल की रीम की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं, जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन फोटोज और खबर के पीछे का सच बताया था.
–
एनएनएस/एबीएम