नई दिल्ली, 6 दिसंबर . आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी बैठक के नतीजों के बाद उद्योग विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा कि सीआरआर में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का निर्णय विकास को बढ़ावा देगा.
केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोन के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने को लेकर सीआरआर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की है.
सीआरआर किसी बैंक की कुल जमा का वह प्रतिशत होता है, जिसे बैंक को लिक्विड कैश के रूप में केंद्रीय बैंक के पास रिजर्व के तौर पर रखना होता है.
आईसीआरए की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, “रेपो दर को स्थिर रखने का एमपीसी का निर्णय पहले से भी अपेक्षित था, इसमें सीपीआई मुद्रास्फीति एमपीसी की 6.0 प्रतिशत की ऊपरी सीमा से अधिक थी. हालांकि, सीआरआर में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती से वित्त वर्ष 2025 के पूर्वानुमान में नीचे की ओर संशोधन के बाद विकास को सहयोग मिलेगा.”
नायर ने कहा, “अगर दिसंबर 2024 तक सीपीआई मुद्रास्फीति 5.0 प्रतिशत से नीचे चली जाती है, तो फरवरी 2025 में रेपो में कटौती की संभावना तेजी से बढ़ जाएगी.”
सीआरआर में कटौती का उद्देश्य बैंकिंग सिस्टम में अतिरिक्त लिक्विडिटी जोड़ना है, जिससे बैंक उधार दरों को कम कर सकें और लोन की उपलब्धता बढ़ा सकें, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जो कम मांग से जूझ रहे हैं.
एसकेआई कैपिटल के प्रबंध निदेशक नरिंदर वाधवा ने कहा, “यह कदम भारत की आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए केंद्रीय बैंक के सूक्ष्म दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो लगातार मुद्रास्फीति के दबावों का प्रबंधन करते हुए विकास को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता को संतुलित करता है.”
सीआरआर में कटौती से उधार लेने की लागत कम होने और लिक्विडिटी बढ़ने से रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और उपभोक्ता सस्टेनेबल वस्तुओं जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को लाभ होने की संभावना है.
हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि आरबीआई अतिरिक्त लिक्विडिटी बनाने के बारे में सतर्क है, इससे अधिक मूल्य वाले बाजारों में सट्टा गतिविधि हो सकती है.
नीतिगत निर्णय आरबीआई के एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाने के इरादे को दर्शाता है. इसमें मुद्रास्फीति और राजकोषीय अनुशासन पर सतर्कता बनाए रखते हुए विकास को समर्थन देने के लिए लिक्विडिटी उपायों का इस्तेमाल किया जाएगा.
जेएलएल के मुख्य अर्थशास्त्री और भारत में अनुसंधान और आरईआईएस प्रमुख डॉ. सामंतक दास के अनुसार, आरबीआई द्वारा लगातार 11वीं बार रेपो दर को स्थिर बनाए रखने का निर्णय मौद्रिक नीति के प्रति विवेकपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें स्थायी अवस्फीति प्राथमिक आवश्यकता है.
उन्होंने कहा, “मुद्रास्फीति मौसमी प्रकृति की होती है और अगली तिमाही में इसमें कमी आने की उम्मीद है, जो भविष्य में दरों में कटौती की संभावना को दर्शाता है.”
रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने और 50 बीपीएस सीआरआर को 4 प्रतिशत पर लागू करने से, केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग सिस्टम में 1.16 लाख करोड़ रुपये डाले हैं.
पीएल कैपिटल – प्रभुदास लीलाधर के अर्थशास्त्री संस्थागत इक्विटीज अर्श मोगरे ने कहा, “आरबीआई का दिसंबर एमपीसी निर्णय घरेलू लिक्विडिटी चुनौतियों को दूर करने और बाहरी कमजोरियों को मैनेज करने के बीच एक नाजुक संतुलन को दर्शाता है.”
–
एसकेटी/