
नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय डाक विभाग की तरफ से सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस कार्यालय में भर्तियां की जा रही हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के जरिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां चेन्नई में की जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को इंडिया पोस्ट तमिलनाडु की सर्किल में जाकर आवेदन करना होगा.
नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. साथ कई अन्य भत्ते भी चयनित अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है. ऐसे में डाक विभाग में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत आवेदन कर दें. क्योंकि लास्ट डेट के बाद सीनियर मैनेजर और ड्राइवर पदों पर भर्ती का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़कर आवेदन करें. क्योंकि गलत और अधूरा भरा हुआ फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
डाक भर्ती के लिए आवेदन की आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में अभ्यर्थी पढ़ लें.
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही लाइट और हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होनी चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
डाक विभाग की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम और मेरिट के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
डाक विभाग भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद सीनियर मैनेजर भर्ती और ड्राइवर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
– फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सब्मिट करें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.