BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की तरफ से ट्रेनी इंजीनियरों की भर्तियां की जा रही हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
13 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2024 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख तक करें. क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
भर्ती डिटेल्स
- सेंट्रल – 68
- पूर्व – 86
- पश्चिम-139
- उत्तर – 78
- उत्तर पूर्व – 15
- दक्षिण – 131
योग्यता
भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक/एम.ई/एम.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स, / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / दूरसंचार / संचार / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / सूचना विज्ञान / सूचान प्रौद्योगिकी) वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
बीई/बीटेक के लिए आयु सीमा 28 वर्ष है. जबकि एमई/एमटेक के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है.
इंजीनियरिंग सैलरी
पहले वर्ष के लिए 30,000/- प्रति माह दिया जाएगा. जबकि दूसरे वर्ष से 35,000/- प्रति माह रुपये की सैलरी दी जाएगी. वहीं, तीसरे वर्ष से 40,000/- प्रति माह की सैलरी दी जाएगी.
भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर दिए गए लिंक में ऑनलाइन प्रारूप (Google फॉर्म) के माध्यम से आवश्यक फ़ील्ड भरना होगा. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करके आवेदन पत्र जमा करना होगा.SUBMIT पर क्लिक करने के बाद, भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. इसके बाद पासपोर्ट साइज की फोटो सहित अन्य डिटेल्स लगाकर दिए गए पते पर भेजना होगा.