भारतीय सेना में एनसीसी एंट्री स्कीम 56th के तहत निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

भारतीय सेना में एनसीसी एंट्री स्कीम 56th (NCC SPECIAL ENTRY SCHEME 56th COURSE- OCT 2024) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी थी जिसे अब एक्सटेंड कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब 8 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का अनमैरिड होना जरूरी है.

वैकेंसी डिटेल्स :

इस भर्ती के माध्यम से 55 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें से 50 पद पुरुष उम्मीदवारों और 5 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री ली हो. साथ ही NCC ‘C’ सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए.

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • किसी भी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो.
  • आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
  • आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

सिलेक्शन प्रोसेस :

सबसे पहले कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें निर्धारित पते पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा.

सैलरी :

लेवल-10 के अनुसार 56,100 -1,77,500 रुपये सैलरी मिलेगी.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक