तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN MRB) ने असिस्टेंट सर्जन (जनरल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए.
- मद्रास मेडिकल रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1914 के तहत रजिस्टर्ड सर्जन हो.
- कम से कम बारह महीने के लिए हाउस सर्जन (CRRI) के रूप में कार्य किया होना चाहिए.
आयु सीमा :
- अनारक्षित और अन्य : 37 वर्ष
- दिव्यांग : 47 वर्ष
- दूसरों से संबंधित भूतपूर्व सैनिक : 50 साल
- एससी/एससी(ए)/एसटी/एमबीसी/बीसी/बीसीएम (इन समुदायों से संबंधित पूर्व सैनिकों सहित) : 59 वर्ष
फीस :
जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों को 1000 रुपए और एससी/एससीए/एसटी/डीएपी (पीएच) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपए है.
सैलरी :
56,100-1,77,500 रुपए प्रतिमाह, लेवल – 22 के अनुसार.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- तमिल भाषा पात्रता परीक्षा (50 अंक)
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (100 अंक)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस
- फाइनल मेरिट लिस्ट
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर सहायक सर्जन (सामान्य) भर्ती आवेदन लिंक खोजें .
- लिंक पर क्लिक करें और इन पदों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रखें.