
वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता :
- उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए.
- माध्यमिक एग्जामिनेशन वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष बोर्ड से परीक्षा पास की हो.
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है.
- आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
- आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- इंटरव्यू
- मेरिट लिस्ट
फीस :
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 170 रुपए फीस देना होगा.
- बंगाल के एससी, एसटी उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है.
- बाकी स्टेट्स के आरक्षित उम्मीदवारों को 20 रुपए फीस देना है.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाएं.
- कॉन्स्टेबल के अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें.
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करें. इसका प्रिंट निकाल कर रखें.