CBSE बोर्ड में असिस्टेंट सेक्रेटरी व जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

CBSE Bharti 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर है. बोर्ड की तरफ से असिस्टेंट सेक्रेटरी, अकाउंट ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर, अकाउंटेंट और जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे. आवेद की प्रक्रिया 12 मार्च को शुरू होगी.

118 पदों पर की जाएंगी भर्तियां
सीबीएसई भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 118 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. चयनित अभ्यर्थियों को सीबीएसई की रीजनल ऑफिसेज में तैनात की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख तक कर दें. क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म निर्धारित तारीख के बाद एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

CBSE भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
चरण 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
चरण 2: भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: वर्तमान नौकरी रिक्तियों और विज्ञापनों के लिए सेक्शन पर क्लिक करें.
चरण 4: भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा. अब इसे पढ़ें.
चरण 5: दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र पूरा करें.
चरण 6: यदि आपके पास पहले से पंजीकृत लॉगिन आईडी और पासवर्ड है, तो एप्लिकेशन पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए उनका उपयोग करें. यदि आप एक नए हैं, तो आपको आवेदन के साथ आगे बढ़ने से पहले पंजीकरण करना पड़ सकता है.
चरण 7: दी गई सभी जानकारी सत्यापित करने के बाद आवेदन जमा करें.
चरण 8: अब आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें.