RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 9000 तकनीशियन पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrbbbs.gov.in/ पर दिया जाएगा.
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती डिटेल्स
भर्तीी अभियान के तहत 9000 पदों को भरा जाएगा. जिनमें से 1100 रिक्तियां तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए हैं और 7900 रिक्तियां तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल के लिए हैं.
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
आयु सीमा
तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए और तकनीशियन ग्रेड III पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है. जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है.
शैक्षिक योग्यता
योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी इस खबर में संलग्न नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
टेक्नीशियन भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पढ़कर करें आवेदन अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पढ़कर कर ही आवेदन करें. क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. वहीं, निर्धारित तारीख के बाद भी भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी का एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.