एचएएल में 84 पदों पर निकली भर्ती, जानिए चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल्स

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023: कॉन्स्टेबल के 5967 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई - chhattisgarh police constable 5967 post job bharti notification released apply at cgpolic.gov.in

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. ऐसे में अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर आराम से आवेदन कर सकतते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अभी से डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें. ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.आपको बता दें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की तरफ से समय-समय पर भर्तियां की जाती रहती हैं. जिसके लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर जारी किया जाता रहता है. इन भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया कई चरण की परीक्षा के बाद किया जाएगा.

भर्ती डिटेल्स
एचएएल में कुल 84 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू) / टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू): 2 पद
मुख्य प्रबंधक (सिविल): 1 पद
वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल): 1 पद
उप प्रबंधक (सिविल): 9 पद
प्रबंधक (आईएमएम) I: 5 पद
उप प्रबंधक (आईएमएम): 12 पद
इंजीनियर (आईएमएम): 9 पद
उप प्रबंधक (वित्त): 9 पद
वित्त अधिकारी: 6 पद
उप प्रबंधक (एचआर): 5 पद
उप प्रबंधक (कानूनी): 4 पद
उप प्रबंधक (विपणन): 5 पद
सुरक्षा अधिकारी: 9 पद
अधिकारी (अधिकारी भाषा): 1 पद
फायर ऑफिसर: 3 पद
इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस): 3 पद

योग्यता
संबंधित ट्रेड में बीटेक वाले कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी- 500 रुपये
एससी व अन्य- कोई शुल्क नहीं

कैसे करना है आवेदन
योग्य अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में भरा हुआ आवेदन- मुख्य प्रबंधक (एचआर), भर्ती अनुभाग, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कॉर्पोरेट कार्यालय, 15/1 कब्बन रोड, बैंगलोर – 560001 पर भेजना होगा.

Check Also

पन्नुन की हत्या की साजिशकर्ताओं को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, 8 दिसंबर भारत और अमेरिका को रणनीतिक साझेदार बताते हुए व्हाइट हाउस ने गुरुवार …