राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के 679 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, एज लिमिट 40 वर्ष

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जूनियर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2024 से शुरू होगी. उम्मीदवार वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स :

  • कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रयोगशाला/ सू.प्रौ.प्रयो.): 202 पद
  • कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार एवं कौशल): 158 पद
  • कनिष्ठ अनुदेशक (आभियांत्रिकी ड्रॉइंग): 100 पद
  • कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान): 219 पद
  • कुल पदों की संख्या : 679

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार 12वीं के साथ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा/ जरूरी कंप्यूटर सर्टिफिकेट/ एमबीए या बीबीए/ इंजीनियरिंग डिग्री- डिप्लोमा और वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी :

पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार.

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

एग्जाम पैटर्न :

  • प्रश्न पत्र में एमसीक्यू होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.
  • परीक्षा में न्यूनतम अंक 40% हैं.
  • एग्जाम में एक-तिहाई अंक (/3) की निगेटिव मार्किंग होगी.
  • प्रश्न पत्र में राजस्थान के सामान्य ज्ञान, भूगोल, राजनीतिक, इतिहास और कला संस्कृति के 40 प्रश्न होंगे.
  • पद से संबंधित सब्जेक्ट के 80 प्रश्न होंगे.
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
  • अप्लाय आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगे गए डिटेल्स को दर्ज करें.
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें .
  • फॉर्म सबमिट कर दें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक