यूपी में जूनियर एनालिस्ट (फूड) के 417 पदों भर्ती, जानिए योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल्स

UPSSSC Junior Analyst Food Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से जूनियर एनालिस्ट फूड के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इस संबंध में नोटिफिकेशन 21 फरवरी 2024 को जारी किया गया है. ऐसे में इन पदों पर भर्तियों के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा इस खबर में डिटेल्स पढ़ चेक कर सकते हैं.

15 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
UPSSSC जूनियर एनालिस्ट फूड अधिसूचना 2024 जारी कर दी गई है. भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. हालांकि, आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट upsssc.gov.in पर 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले वेबसाइट पर दी गई नोटिफिकेशन पढ़ लें और तभी आवेदन करें. क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

आयु सीमा
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट फूड भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18-42 वर्ष है. आयु सीमा की गणना की गणना 1.7.2024 से की जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
स्टेज-1: लिखित परीक्षा
चरण-2: दस्तावेज़ सत्यापन
स्टेज-3: मेडिकल जांच

यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट फूड भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन पत्र प्रिंट करें
अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.