यूपी के कृषि विभाग में 3446 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 40 वर्ष, एग्जाम से सिलेक्शन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

इन पदों में 689 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. जबकि 1813 अनारक्षित, 509 अनुसूचित जाति, 151 अनुसूचित जनजाति, 629 अन्य पिछड़ा वर्ग और 344 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • उम्मीदवारों को कृषि या सम्बन्धित विषयों में ग्रेजुएट पास होना चाहिए.
  • उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा में वैलिड स्कोर प्राप्त किया हो.

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में यूपी सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्री एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सैलरी :
5200- 20200 (ग्रेड पे 2400) या लेवल – 4 पे मैट्रिक्स 25500- 81100 रुपए प्रतिमाह.

ऐसे करें आवेदन :

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • वैकेंसी का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल के माध्यम से दिया गया है, इसे डाउनलोड करें.
  • अप्लाय ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई सारी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करें.
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें.
  • इसका एक प्रिंट आउट लेकर रखें.

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक