राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2024: राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस भर्ती के जरिए 24797 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, भर्ती के लिए आवेदन 4 मार्च 2024 से शुरू होंगे.

30000 भर्तियों की कि गई थी घोषणा
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 तक रखी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30000 पदों पर सफाई कर्मियों की भर्ती की घोषणा की थी. इसमें से 24797 पदों पर भर्ती इस साल आयोजित की जा रही है. जबकि शेष पदों पर भर्ती अगले साल निकाली जाएगी.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा.

आयु सीमा
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक है.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद किया जाएगा.