इंडियन बैंक ने विभिन्न विभागों में चीफ मैनेजर, सीनियर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती (Indian Bank SO Recruitment 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
बैंक द्वारा आज नोटिफिकेशन के अनुसार क्रेडिट, NR बिजनेस रिलेशनशिप, सिक्योरिटी, MSME, डिजिटल मार्केटिंग, SEO, सोशल मीडिया, फॉरेक्स, आदि विभागों में कुल 146 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जानी है.
वैकेंसी डिटेल्स :
- चीफ मैनेजर – क्रेडिट : 10 पद
- सीनियर मैनेजर – क्रेडिट : 10 पद
- असिस्टेंट मैनेजर – NR बिजनेस रिलेशनशिप : 30 पद
- असिस्टेंट मैनेजर – सिक्योरिटी : 11 पद
- सीनियर मैनेजर – MSME रिलेशनशिप : 10 पद
- मैनेजर – MSME रिलेशनशिप : 10 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
संबंधित क्षेत्र में बीई, बीटेक, सीए, एमबीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएफए, पीजी डिग्री.
फीस :
- उम्मीदवारों को 1000 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.
- अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 175 रुपए है.
आयु सीमा :
25 से 45 साल तक.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन, ऑनलाइन एग्जाम
- पर्सनल इंटरव्यू
सैलरी :
- स्केल 1 : 36000 – 1490/7 – 46430 – 1740/2 – 49910 – 1990/7 – 63840
- स्केल 2 : 48170 – 1740/1 – 49910 – 1990/10 – 69810
- स्केल 3 : 63840 – 1990/5 – 73790 – 2220/2 – 78230
- स्केल 4 : 76010 – 2220/4 – 84890 – 2500/2 – 89890
ऐसे करें आवेदन :
- बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाएं.
- पहले रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग इन करके अप्लिकेशन सबमिट कर दें.