साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1113 पदो पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

South East Central Railway Recruitment 2024: नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के DRM ऑफिस रायपुर व वैगन रिपेयर शॉप रायपुर में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. भर्ती के जरिए 1113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

1 मई है आवेदन की आखिरी तारीख
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई 2024 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक अप्रेंटिसशिप पोर्टल, apprenticeshipindia.gov.in पर किया जा सकता है. भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
  • अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

आवेदन की शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से कम व 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के मुताबिक आयु की गणना 2 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग, जैसे ओबीसी, SC, ST, PwHD/एक्स-सर्विसमेन को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी.