रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हैं. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है. उम्मीदवार आरपीएफ की वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स :
- आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI) : 452 पद
- आरपीएफ कॉन्स्टेबल : 4208 पद
- कुल पदों की संख्या : 4660
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- आरपीएफ एसआई : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री.
- कॉन्स्टेबल : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास.
आयु सीमा :
- कॉन्स्टेबल : न्यूनतम आयु 18 वर्ष
- एसआई : न्यूनतम आयु 20 वर्ष.
- अधिकतम आयु दोनों ही पदों के लिए 28 वर्ष तय की गई है.
- आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
- आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
- एससी, एसटी, पीएच, महिला उम्मीदवार : 250 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षा (PET)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
- चिकित्सा परीक्षण (ME)
एग्जाम पैटर्न :
- यह परीक्षा 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) के लिए आयोजित की जाएगी.
- हर गलत उत्तर के लिए हर प्रश्न के कुल अंकों में से एक-तिहाई अंक काट लिये जायेंगे.
सैलरी :
21,700 – 35,400 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर आरपीएफ भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
- मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
- सभी डिटेल्स दर्ज करके फीस जमा करें.