बागी तृणमूल सांसद अर्जुन सिंह ने दफ्तर में सीएम ममता की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी

कोलकाता, 12 मार्च . पश्चिम बंगाल में आगामी संसदीय चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर से लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह ने मंगलवार को अपने दफ्तर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें हटा दीं.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़ने के बाद सिंह ने भाजपा के टिकट पर बैरकपुर से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था. हालांकि, 2022 में उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी में वापसी की.

अब भाजपा में लौटने का इरादा स्पष्ट करते हुए सिंह ने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर वाली तस्वीरें लगा दी हैं.

सिंह ने दावा किया कि यह तस्वीर उन्हें खुद प्रधानमंत्री ने उपहार में दी थी.

सिंह ने यह भी कहा कि बैरकपुर से उन्हें नामांकित न करके तृणमूल नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अब पार्टी में नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ”मेरी (पार्टी से) कोई विशेष मांग नहीं थी. मैंने फिर से तृणमूल में शामिल होकर अनावश्यक रूप से 18 महीने बर्बाद कर दिए.”

सिंह के बेटे पवन सिंह भाटपारा से भाजपा विधायक हैं, जो बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत सात सीटों में से एक है.

राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक, जिन्हें इस बार तृणमूल ने बैरकपुर से मैदान में उतारा है, ने कहा कि अगर सिंह बार-बार अपनी राजनीतिक संबद्धता बदलते रहेंगे तो बैरकपुर के लोगों के बीच उनकी विश्‍वसनीयता खत्म हो जाएगी.

हालांकि, राज्य भाजपा के नेता यह नहीं जानते कि सिंह को पार्टी में दोबारा प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”इस संबंध में कोई भी निर्णय दिल्ली में पार्टी आलाकमान लेगी.”

एसजीके/