अहमदाबाद, 28 अप्रैल . रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 45वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टॉस के बाद फाफ ने कहा, “स्थानीय लोगों ने कहा है कि पीछा करना बेहतर है. ग्लेन मैक्सवेल वापस आ गए हैं क्योंकि यह एक दिन का खेल है और वह जीटी की स्पिन का मुकाबला कर सकते हैं.
वहीं, गुजरात टाइटंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा
बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, (विकेटकीपर), करण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह
–
एएमजे/आरआर