लखनऊ, 23 मई . रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
रजत पाटीदार की जगह पर जितेश शर्मा टॉस के लिए आए. जितेश शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम नमी का फायदा उठाने का प्रयास करेगी. जितेश ने कहा कि उनकी टीम शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहती है और टीम के भीतर वातावरण भी बेहद अच्छा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वाली टीम ही रहेगी. रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे और देवदत्त पड़िक्कल की जगह मयंक अग्रवाल खेलते दिखाई देंगे.
एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद में तीन बदलाव हैं और ट्रैविस हेड की वापसी हुई है.
टीमें :
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन , अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट सब : मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट सब : रजत पाटीदार, मनोज भंडागे, रसिख डार, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
–
आरआर/