नई दिल्ली, 23 मार्च . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे की शुरुआत मिली-जुली रही. उन्होंने जहां अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों के मन को मोहित किया, तो कप्तानी में उनके हाथ निराशा लगी. आईपीएल 2025 के सीजन ओपनर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्मम थी, जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और केकेआर को आसानी से हराते हुए सीजन में धमाकेदार आगाज किया.
इस मुकाबले में केकेआर को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करनी पड़ी थी. क्विंटन डिकॉक का विकेट सस्ते में गिरने के बाद रहाणे नंबर तीन पर आए और 31 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. 181 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में रहाणे ने अपना अनुभव और दमखम दोनों दिखाया. उनको क्रुणाल पांड्या ने आउट किया. बाएं हाथ का यह स्पिनर पूरे मैच में लय में दिखाई दिया और 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
क्रुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया. रहाणे और क्रुणाल का आईपीएल में दिलचस्प मुकाबला चलता है, जहां बाजी हर बार गेंदबाज के हाथ लगी है. रहाणे ने आईपीएल में क्रुणाल की 53 गेंदों का सामना किया है और इन पर वह 61 रन बनाकर चार बार आउट भी हुए हैं. क्रुणाल के खिलाफ रहाणे का औसत केवल 15.25 का रहा है. लेटेस्ट मैच में एक बार क्रुणाल पांड्या ने रहाणे के खिलाफ सफलता हासिल की.
सिर्फ क्रुणाल ही नहीं, बाएं हाथ के एक और आरसीबी गेंदबाज के आंकड़े दिलचस्प हैं. यह हैं बाएं हाथ के पेसर यश दयाल जिन्होंने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया. यश दयाल इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं, जहां उनकी डेथ ओवर गेंदबाजी प्रभावशाली नहीं रही है. जीटी की ओर से खेलते हुए 16-20 ओवर में दयाल की गेंदबाजी औसत 44.66 और इकोनॉमी रेट 11.16 की रही. लेकिन आरसीबी में आकर उनके प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 16-20 ओवर के दौरान 15.5 की शानदार औसत और 9.58 की इकॉनमी रेट से बॉलिंग की है. फ्रेंचाइजी बदलने के बाद यह किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन में आए सुधार का एक और उल्लेखनीय उदाहरण है.
जहां तक मैच की बात है, पूरे मुकाबले में आरसीबी छाई रही. उन्होंने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पावरप्ले में आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बनाए. उनका टॉप पावरप्ले स्कोर आईपीएल 2024 में आया था, जब उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 1 विकेट खोकर 92 रन बनाए थे. इसका कारण फिलिप साल्ट और विराट कोहली के तेज अर्धशतक रहे.
इसके बाद रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए और लियाम लिविंगस्टोन ने भी 5 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली. इसके चलते यह टीम 16.2 ओवर में जीत गई. यह गेंद शेष रहने के मामले में आरसीबी की आईपीएल इतिहास (कम से कम 175 या उससे बड़े टारगेट के मामले में) में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी. आरसीबी की सबसे बड़ी जीत सीजन 2024 में आई थी, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 201 रनों के टारगेट का सफल पीछा करते हुए 24 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी.
–
एएस/