कोलकाता, 22 मार्च . रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में मध्य और अंतिम ओवरों में शानदार वापसी करते हुए ईडन गार्डन्स में केकेआर को शनिवार को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 174 रन पर रोक दिया.
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने अपना पहला विकेट क्विंटन डी कॉक के रूप में जोश हेजलवुड की गेंद पर पहले ओवर में ही गंवा दिया. लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए दूसरे विकेट के लिए 103 रन की तूफानी साझेदारी की.
एक समय केकेआर का स्कोर 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन था और टीम आसानी से 200 की ओर जाती दिख रही थी. लेकिन इसके बाद से जल्दी-जल्दी अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण के विकेट गिरे और फिर आरसीबी के स्पिनर्स और बाद में तेज गेंदबाज मैच पर छा गए. टीम 200 क्या 175 तक भी नहीं पहुंच पाई.
रहाणे ने मात्र 31 गेंदों पर 56 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए जबकि नारायण ने 26 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. इस साझेदारी के टूटने और दोनों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज विकेट पर टिकने का धैर्य नहीं दिखा पाए. लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 29 रन पर तीन विकेट लेकर केकेआर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया.
वेंकटेश अय्यर छह और रिंकू सिंह 12 रन बनाकर आउट हुए. आंद्रे रसेल चार रन ही बना सके. अंगकृश रघुवंशी ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर केकेआर को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. हेजलवुड ने 22 रन पर दो विकेट लिए जबकि यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
–
आरआर//