आरसीबी के कप्तान ने कहा- ‘190-195 रन तक पहुंचने के लिए मेहनत करनी चाहिए थी’

जयपुर, 7 अप्रैल . राजस्थान रॉयल्स से छह विकेट से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 में चौथी हार मिली, जिसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि टीम को 190-195 के स्कोर तक पहुंचने के लिए थोड़ी मेहनत करनी चाहिए थी.

विराट कोहली ने 72 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेलकर अपना 8वां आईपीएल शतक जड़ा.

कोहली ने आरसीबी के कुल स्कोर के लगभग 62 फीसदी रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाजों ने 48 गेंदों में 59 रन बनाए लेकिन सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती चली गई, क्योंकि ओस एक बड़ा कारक बनी.

राजस्थान के लिए जोस बटलर 58 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए, जो उनका 100वां आईपीएल मैच था.

फाफ डु प्लेसिस ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट के साथ वहां बल्लेबाजी करते हुए, हमने पाया कि विकेट मुश्किल थी. हमें लगा कि 190 एक अच्छा स्कोर होगा. आखिरी एक या दो ओवर में, हम 10-15 रन और बना सकते थे. शाम को ओस के कारण पिच में बदलाव आया. अब मुझे लगता है कि हमें 190-195 रन तक पहुंचने के लिए थोड़ा और जोर लगाना चाहिए था.”

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर और संजू सैमसन के बीच 148 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई और आरआर को 19.1 ओवरों में कुल लक्ष्य का पीछा करने में मदद की.

एएमजे/आरआर