पहले चरण में भाजपा दो-तिहाई से अधिक सीटें लाएगी : रवींद्र कुमार

रांची, 11 नवंबर . झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरण में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर प्रचार सोमवार शाम थम गया. भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने दावा किया है कि पहले चरण में पार्टी दो-तिहाई से अधिक सीटों पर जीत रही है.

रवींद्र कुमार ने से कहा, “पहले चरण में कोल्हान और पलामू प्रमंडल में इंडी एलायंस कहीं भी नजर नहीं आ रहा है. यह पूरी तरह से साफ हो चुका है. जो थोड़ी-बहुत सीटें उन्हें दिख रही थीं, वह भी अब उनके हाथ से फिसलती नजर आ रही हैं, जिसमें रांची के आसपास की सीटें भी शामिल हैं. पहले चरण में मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा दो-तिहाई बहुमत से अधिक सीटें लाएगी. यहां की जनता भाजपा की ओर मुड़ चुकी है.”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब चुनाव में समय कम बचा है, इसलिए छोटी-छोटी टोलियां बनाकर लोगों के बीच जाएं. मतदान करने जाएं तो उत्सव की तरह जाएं. गीत गाते हुए जाएं. उन्होंने कहा, “पहले मतदान फिर जलपान.”

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार को लेकर जनता में बहुत उत्साह है. भाजपा की ‘गोगो दीदी’ योजना का जबर्दस्त असर है. उन्हें भरोसा है कि हमारी सरकार बनेगी तो उनके खाते में पैसा जाएगा. महिलाओं के खातों में पैसा जाता है तो उसका सबसे अच्छा उपयोग होता है.

पहले चरण के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही हैं. राज्य के पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा जिले के दुर्गम और दूरस्थ इलाकों में स्थित 225 मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को सोमवार को रवाना कर दिया गया है.

डीकेएम/एकेजे