भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे की दखलंदाजी नहीं होगी : रविशंकर प्रसाद

Patna, 14 जून . पूर्व Union Minister और Patna साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने साफ किया कि India का रुख बहुत स्पष्ट है कि भारत-Pakistan के रिश्ते यही दोनों तय करेंगे, इसमें किसी तीसरे की दखलंदाजी नहीं होगी. दुनिया के अधिकांश देश India से अच्छे संबंध रखना चाहते हैं.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि India में किसी भी पार्टी की Government रही हो, सबने Pakistan से अच्छे रिश्ते की कोशिश की, लेकिन, बदले में हमें क्या मिला? दुनिया के किसी हिस्से में आतंकी घटना हो, उसमें कोई न कोई Pakistanी या वहां प्रशिक्षित आतंकी जरूर मिलेगा.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर India का पक्ष रखने और Pakistan को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब करने के लिए विभिन्न देशों में गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल रविशंकर प्रसाद ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने विशेष दायित्व दिया था. हम भी यूरोप के दौरे पर गए थे. हमारी यात्रा फ्रांस से शुरू हुई. सभी लोगों का एक ही लक्ष्य था कि Pakistan को बेनकाब करना है. सभी देशों ने एक स्वर में पहलगाम हिंसा की निंदा की.

उन्होंने आगे कहा कि हम बताने गए थे कि अगर एक अमेरिकी और यूरोपीय नागरिक की जान की कीमत है, तो एक निर्दोष भारतीय की जान भी कीमती है. आतंकवाद से कोई मारा जाएगा तो कार्रवाई होगी. फ्रांस से यात्रा शुरू हुई, इसके बाद हम लोग रोम गए. इसके अलावा कई देशों में गए. हम लोगों ने वहां स्पष्ट किया कि हम नागरिकों के विरोधी नहीं हैं, लेकिन Pakistan की समस्या है कि वहां के जनरल Pakistan चला रहे हैं. वे अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए आतंकवादियों का प्रयोग करते हैं. वे न जनता के चुने हुए हैं, न जनता के उत्तरदायी हैं.

सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब अमेरिका ओसामा बिन लादेन को मारने 12 हजार किलोमीटर जा सकता है, तो हम चार सौ किलोमीटर क्यों नहीं जा सकते हैं. हमने रात को ऑपरेशन किया और सुबह बताया भी. जब हमने एयर डिफेंस बर्बाद कर दिया, तब Pakistan घुटनों पर आया और तब फोन किया. India आज चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है.

उन्होंने कहा कि जनता और नेता अपना देश बनाते हैं. Pakistan की सेना ने अपने लिए Pakistan बनाया. Pakistan आज जनरल की दुकान बन गई है. दुनिया ने सराहा है कि आतंकवाद और देश की एकता के मुद्दे पर पूरा देश एक है.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सवालिया अंदाज में कहा कि उन्हें विदेश नीति की समझ है? राहुल को पता नहीं है, उनके फालतू सवाल से Pakistan को शह मिलती है.

उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव के पैर के पास बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर रखे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस तस्वीर को रखा, वह इस दरबारी संस्कृति में क्या कर रहा है? कम से कम लालू यादव को समझना चाहिए था. अंबेडकर देश के मसीहा हैं, उन्होंने देश को संविधान दिया.

एमएनपी/एबीएम