
Patna, 31 अक्टूबर . BJP MP रविशंकर प्रसाद ने Friday को कहा कि बिहार के लिए एनडीए के संकल्प पत्र में किसानों, पिछड़े व अति पिछड़े वर्गों और सामान्य वर्ग पर समान रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है.
भाजपा नेता ने कहा कि घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार देने, उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कौशल केंद्र स्थापित करने और अति पिछड़े वर्गों के विकास के लिए रोडमैप बनाने की योजना की रूपरेखा दी गई है. असली विकास का मतलब यही है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की अगुवाई में केंद्र Government और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार Government गरीब, किसान और पिछड़ों की चिंता करती है. एनडीए के घोषणापत्र में सभी वर्गों को शामिल किया है.
एनडीए के घोषणापत्र में जिन बातों को शामिल किया है, वे बिहार के विकास को एक प्रभावी भविष्य देती हैं. जिस तरह से बिहार में अभी तक काम हुआ है, उस काम को और आगे बढ़ाना है. केंद्र और राज्य Government के सहयोग से बिहार में विकास की इबारत लिखी जा रही है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन द्वारा जारी संयुक्त घोषणा पत्र को खोखले वादों का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि इसको बनाने वाले भी जानते हैं कि उनकी Government तो बनने वाली है नहीं, इसलिए दावे करने में क्या बुराई है?
सांसद रविशंकर प्रसाद ने Patna के भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह घोषणा पत्र संयुक्त नहीं, तेजस्वी यादव का प्रण है. उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र बिहार की जनता को ऐसी लोकलुभावन तस्वीर पेश करता है जिसमें न कोई रंग है न ही बदलाव का कोई संकल्प. बिहार की जनता भी समझती है.
उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में अपराध पर तो जीरो टॉलरेंस है, लेकिन भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं कहा गया है. स्वाभाविक है कि अगर ऐसा दावा किया जाता तो बात बहुत आगे तक जाती. दरअसल, जो नया विजन देने का दावा कर रहे हैं, वे 420 के आरोपी हैं. राजद भ्रष्टाचार की पाठशाला है और यही उनका अतीत था, वर्तमान है और भविष्य भी होगा.
–
एमएस/वीसी
