पीएम मोदी को लेकर भूपेश बघेल की टिप्पणी पर रविशंकर प्रसाद ने दी तीखी प्रतिक्रिया

पटना, 24 अप्रैल . देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेताओं का एक दूसरे का हमला करने का सिलसिला जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी.

वो बुधवार को मीडिया से बात कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि भूपेश बघेल ने कहा है कि पीएम मोदी का मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनकी यह भाषा है तो मैं उनको क्या बोलूं. इसलिए हार रहे हैं. मैं बस इतना ही कहूंगा कि इस तरह की शर्मिंदगी भरी बातें ना करें.

इसके अलावा उनसे पूछा गया कि आपके खिलाफ मीरा कुमार के बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है, वह कितनी बड़ी चुनौती है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं कभी अपने विरोधी उम्मीदवार का नाम नहीं लेता. शत्रुघ्न सिन्हा लड़े, उनको लगभग तीन लाख वोटों से हराया, उनका नाम नहीं लिया. वो आए हैं उनका स्वागत है, यहां हमारी जीत होगी.

बता दें कि कांग्रेस ने बिहार के पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के खिलाफ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को उम्मीदवार बनाया है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी का मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है, कोई भी संतुलित व्यक्ति ऐसा नहीं बोलेगा.

एफजेड/