पटना, 3 अप्रैल . पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि एनडीए का एजेंडा स्पष्ट है. अब तक क्या किया और क्या करेंगे, बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष के पास बिहार के विकास का एजेंडा क्या है, यह उन्हें बताना चाहिए.
भाजपा मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जमुई आने वाले हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. पिछली बार जब वे औरंगाबाद, बेगूसराय और बेतिया आये थे, तब 85 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था.
उन्होंने विपक्ष को लेकर साफ कहा कि वैसे तो आप आने वाले नहीं हैं, लेकिन जनता को लुभाने के लिए कुछ तो वादे कर लीजिए. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका एजेंडा सिर्फ मोदी का विरोध है और बिहार के लोग इसे अच्छी तरह समझते हैं.
भाजपा नेता प्रसाद ने सवाल करते हुए आगे कहा कि महागठबंधन के विकास का एजेंडा खास जाति के लिए है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने लालू प्रसाद की सरकार देखी है, जब सड़कें उन्हीं इलाकों में बनती थी, जहां इनके वोटर थे. दूसरी ओर मोदी की सरकार में कोरोना का टीका सभी को दिया गया और राशन सभी को दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह समावेशी विकास है और हम समावेशी विकास की बात करते हैं.
उन्होंने लालू प्रसाद के परिवारवाद को लेकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे किसे मुख्यमंत्री बनाते हैं, यह उनका विषय है, लेकिन क्या साधारण कार्यकर्ता या साधारण विधायक को वे मुख्यमंत्री बनाने की बात करेंगे? उन्होंने कहा कि वे सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को छलते हैं. क्या वे अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री बनाने की सोच सकते हैं.
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हम प्रमाणिक विकास रखेंगे, जिसमें आर्थिक और सामाजिक विकास होगा और यह सिर्फ मोदी की अगुआई में ही आएगा. उन्होंने विरोधियों के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि लोग उनको वोट दें तो ईवीएम ठीक और हमें दे तो गलत.
–
एमएनपी/